मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में लापरवाही के खिलाफ गुलाबी गैंग का लट्ठ तैयार, रहें सावधान!

गुलाबी गैंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जो डॉक्टर सरकारी अस्पताल में सेवाएं देने के बजाय निजी क्लीनिक में सेवाएं दे रहे है, उनके लाइसेंस निरस्त कर देने चाहिए.

Commander Purnima Verma of gulabi gang
गुलाबी गैंग की कमांडर पुर्णिमा वर्मा

By

Published : Apr 7, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Apr 7, 2021, 11:39 AM IST

छिंदवाड़ा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुलाबी गैंग ने मोर्चा खोल दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं इस दौरान गुलाबी गैंग की कमांडर पुर्णिमा वर्मा ने कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए मिलजुल कर संघर्ष करना होगा.

गुलाबी गैंग ने जिला अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप
गुलाबी गैंग की कमांडर पुर्णिमा वर्मा ने जिला अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि लगातार कोविड-19 संक्रमण जिले भर में फैल रहा है. महाराष्ट्र बॉर्डर के पास होने के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं लगातार जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही और सही तरीके से इलाज नहीं करने की बातें सामने आ रही है.

सभी राजनीतिक दल और सामाजिक दल एकजुट होकर करें कोरोना का मुकाबला
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देख गुलाबी गैंग की कमांडर ने कहा कि सभी सामाजिक और राजनीतिक दल इकट्ठा होकर महामारी से लड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाए, जिससे जिले की स्थिति कंट्रोल की जा सकें. आरोप-प्रत्यारोप लगाने से कुछ नहीं होगा. सभी को मिलजुलकर इस संकट की घड़ी में एक साथ खड़े होकर काम करना होगा.

गुलाबी गैंग की कमांडर पुर्णिमा वर्मा

गुलाबी गैंग ने शुरू किया बच्चियों-महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर



सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर निजी क्लीनिक पर दे रहे ध्यान
गुलाबी गैंग की कमांडर ने बताया कि सरकारी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक पर अधिक ध्यान दे रहे हैं. जो समय उनका जिला अस्पताल में सेवाएं देने का होता है, उस वक्त वह अपने निजी क्लीनिक में सेवाएं दे रहे है, जिसके कारण सरकारी अस्पताल में आने वाले लोग परेशान हो रहे है. ऐसे डॉक्टरों का लाइसेंस का निरस्त कर देना चाहिए.

स्थिति नहीं सुधरी, तो लाठी भी तैयार
गुलाबी गैंग की कमांडर ने कहा कि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो गुलाबी गैंग पहले तो प्यार से बात करेगी. फिर आवेदन से और फिर उसके बाद लाठी का उपयोग किया जायेगा.

Last Updated : Apr 7, 2021, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details