मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP बजट: अतिथि शिक्षकों को नियमित किए जाने की उम्मीद, सरकार से वादा पूरा करने की अपील - promise of congress promise

10 जुलाई को मध्य प्रदेश सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है. मप्र के अतिथि शिक्षकों को भी उम्मीद है कि सरकार उन्हें तीन महीने के भीतर नियमित करने का वादा निभाएगी.

तिथि शिक्षक

By

Published : Jul 9, 2019, 1:29 PM IST

Updated : Jul 9, 2019, 2:40 PM IST

छिंदवाड़ा। 10 जुलाई को मध्य प्रदेश सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है. बजट से प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को उम्मीद है कि सरकार उन्हें 3 महीने के भीतर नियमित करने का वादा निभाएगी. अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कहार ने कहा कि प्रदेश में 86 हजार और छिंदवाड़ा में 4 हजार 2 सौ अतिथि शिक्षक हैं. अतिथि शिक्षकों का कहना है कि कांग्रेस ने वचनपत्र में नियमित करने का जो वादा किया था, वह 6 महीने बीतने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है. बजट से अतिथि शिक्षकों को उम्मीद है कि भले ही उनका मानदेय नहीं बढ़ाया जाए, लेकिन उन्हें नियमित जरूर कर दिया जाए.

बजट से अतिथि शिक्षकों को नियमित किए जाने की उम्मीद
  • 10 जुलाई को पेश होगा मध्य प्रदेश सरकार का बजट.
  • बजट से प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को हैं काफी उम्मीदें.
  • प्रदेश में 86 हजार और छिंदवाड़ा में 4 हजार 2 सौ अतिथि शिक्षक हैं.
  • कांग्रेस ने वचनपत्र में 3 महीने में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का किया था वादा.
  • 6 महीने बीतने के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ है.
  • अतिथि शिक्षकों की मांग है कि बजट में उन्हें नियमित किया जाए.
Last Updated : Jul 9, 2019, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details