छिंदवाड़ा। जिले में हो रही मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा के सामने अस्थायी प्राध्यापक धरने पर बैठ गए. अस्थायी प्राध्यापकों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकार बनने से पहले उन्हें नियमित करने का वचन दिया था. अब खुद मुख्यमंत्री उन्हें नियमित करने की घोषणा करें.
सीएम कमलनाथ की सभा में धरने पर बैठे अस्थायी प्राध्यापक, नियमित करने की मांग - protest
छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा को अस्थायी प्राध्यापकों ने घेर लिया और धरने पर बैठ गए.
मुख्यमंत्री की सभा घेर धरने पर बैठे अस्थाई प्राध्यापक
पिछले तीन दिनों से मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं. इस दौरान अस्थायी प्राध्यापकों ने मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की, लेकिन मुख्यमंत्री उनसे नहीं मिले. जिसके बाद अस्थायी प्राध्यापक आंबेडकर चौक पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सामने ही सड़क पर हाथों में बैनर लेकर धरने पर बैठ गए. अस्थायी प्राध्यापकों ने कमलनाथ सरकार को घेरते हुए वचन पत्र में लिखे वादे को याद दिलाया और उन्हें नियमित करने की मांग की.
Last Updated : Oct 14, 2019, 3:32 PM IST