मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल अनुसूईया ऊइके ने भारत माता मंदिर का किया भूमिपूजन - Governor Anusaiya Uike

अपने छह दिनों के प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंची छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसूईया ऊइके ने एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया.

Governor Anusuiya Uike
राज्यपाल अनुसूईया ऊइके

By

Published : Jan 22, 2021, 8:13 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 9:40 PM IST

छिंदवाड़ा। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया ऊइके के अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में 6 दिन के लिए प्रवास पर आई है. उन्होंने आज रिंग रोड स्थित परासिया पर भारत माता के मंदिर का भूमि पूजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने किया भूमि पूजन. आदिवासी क्षेत्रों में प्राथमिक शिक्षा में स्थानीय भाषा के उपयोग को लेकर सुझाव दिए.

राज्यपाल अनुसूईया ऊइके

गृह जिले में 6 दिन प्रवास पर आए राज्यपाल नसूईया ऊइके

गृह जिला छिंदवाड़ा में 6 दिन प्रवास पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके पहुंची है. राज्यपाल ने कई स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. आज उन्होंने छिंदवाड़ा रिंग रोड परासिया के पास भारत माता के मंदिर की भूमि का भूमि पूजन किया. वही उनके स्वागत में बैतूल से आए आदिवासी द्वारा मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों, दिव्यांग बच्चों और स्कूली छात्र-छात्राओं को कंबल और पुस्तके बांटी और छात्रों शिक्षा से जुड़ने के लिए हौसला अफजाई की.

राज्यपाल अनुसूईया ऊइके

ग्रामीण इलाकों में होनी चाहिए स्थानीय भाषा

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि, देश में लगभग 12 करोड से अधिक आबादी में ट्राइबल की है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति 2020 बनाई है, जो एक अलग मुकाम पर भारत को ले जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि उनसे शिक्षा नीति को लेकर बात की गई थी. तब उन्होंने सुझाव दिया था कि स्थानीय आदिवासी बच्चे मातृभाषा हिंदी नहीं समझ पाते हैं. इन बच्चों के लिए पहली से पांचवी तक प्राथमिक कक्षा में स्थानीय भाषा या गौड़ी भाषा में उन्हें शिक्षा दी जाए, जिससे वह समझ पाए कि उन्हें क्या शिक्षा दी जा रही है और वह पढ़ लिख कर आगे बढ़ पाए.

Last Updated : Jan 22, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details