छिंदवाड़ा। प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट आज पेश कर दिया है. इसमें कई नई घोषणाएं की गई हैं. इस बजट में जनता को राहत देते हुए कोई नया कर नहीं लगाया गया है. वहीं युवाओं और महिलाओं पर सरकार का खास फोकस रहा. जहां महिलाओं के लिए वित्त मंत्री तरुण भनोत ने प्रदेश में नई ई-रिक्शा योजना लागू करने की घोषणा की, तो वहीं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में फुटबॉल और स्वीमिंग की अंतरराष्ट्रीय एकेडमी बनाने की बात कही है.
प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल और स्वीमिंग एकेडमी बनाएगी सरकार, घोषणा से खिलाड़ियों में उत्साह - खिलाड़ियों में खुशी का माहौल
वित्त मंत्री तरुण भनोत ने खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में फुटबॉल और स्वीमिंग की अंतरराष्ट्रीय एकेडमी बनाने की बात कही है. जिससे खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है.
अंतरराष्ट्रीय एकेडमी बनाए जाने की घोषणा के बाद छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. खिलाड़ियों का कहना है कि अतंरराष्ट्रीय एकेडमी खुलने से खेल की गुणवत्ता बढ़ेगी. साथ ही खिलाड़ियों को आगे जाने के लिए भी कई मौके मिलेंगे. इसके अलावा खिलाड़ियों ने घास वाले मैदानों की भी इच्छा जताई है.
बता दें कि जिले में अन्तर्राज्यीय शालेय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है, जिसमें कई जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. खिलाड़ियों का कहना है कि मध्य प्रदेश में इंटरनेशनल फुटबॉल एकेडेमी खुलने से उन्हें काफी सुविधा होगी और कई मौके मिलेंगे.