छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में हर रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है, लेकिन छिंदवाड़ा में इस दौरान भी सरकारी राशन की दुकान खुली रही. खजरी की सरकारी राशन दुकान नंबर एक लॉकडाउन के दौरान रविवार को पूरे दिन खुली रही. इस दौरान लोग खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन कर घर से राशन लेने के लिए निकले. तो वहीं जब इस बारे में दुकान संचालक से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि, एसडीएम साहब ने उन्हें दुकान खोलने की अनुमति दी है और कहा है कि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, सरकारी राशन दुकान खोल कर राशन की बिक्री कर सकते हैं.
लॉकडाउन के बाद भी खुलीं रही सरकारी राशन दुकान, संचालक ने बताया SDM ने दी अनुमति
छिंदवाड़ा जिले में भी अन्य जिलों की तरह रविवार को लॉकडाउन किया गया था, इसके बावजूद शहर की खजरी में सरकारी राशन दुकान संचालित होती रही और लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर वहां पहुंचते रहे.
chhindwara
जब खुद ही सरकारी कर्मचारी व अधिकारी लॉकडाउन के उल्लंघन की खुली छूट दे रहे हैं, तो आम नागरिक कैसे इसका पालन कर सकेगा. जबकि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के हर जिले में टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं.
Last Updated : Jul 20, 2020, 11:34 AM IST