छिंदवाड़ा। पांढुर्ना में कई सालों लग रहे गोटमार मेले के आयोजन के लिए मंगलवार को मेला समिति और प्रशासनिक अधिकारियों की बीच चर्चा हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि इस साल कोरोना वायरस के चलते मेला मात्र सांकेतिक रूप से आयोजित होगा, जिसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. मेले को लेकर विवेक अग्रवाल ने बताया कि किसी भी हालत में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
प्रशासन की तैयारी पूरी
गोटमार मेला 19 अगस्त को होना है लेकिन कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन ने इस मेले पर प्रतिबंध लगाकर 18 और 19 अगस्त को कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया है. पांढुर्णा सीमा क्षेत्र के 7 रास्तों को सील कर दिया गया है इन सभी रास्तों पर पुलिस तैनात है जहां से परिवहन और आने जाने वालो पर पूर्णरूप से पाबंदी लगा दी गई है.