छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने की मांग अब भी जारी है. गोंडवाना पार्टी के पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने कॉलेज का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बादल भोई के नाम पर रखने की मांग की है.
छिंदवाड़ा मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम बदलने की मांग, गोंडवाना पार्टी के नेता ने दी सलाह - mp news
नवनिर्मित छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने की मांग जारी है. इसी कड़ी में गोंडवाना पार्टी के पूर्व विधायक ने यूनिवर्सिटी का नाम स्वतंत्रता सेनानी बादल भोई के नाम पर रखने की मांग की है.
मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग बन चुकी है. अब इसके नाम को लेकर लोग अपनी-अपनी राजनीति करना चाहते हैं. इसी के चलते आज गोंडवाना पार्टी के पूर्व विधायक रहे मनमोहन शाह बट्टी ने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट में जाकर अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर बादल भोई के नाम से रखने की मांग की है.
मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर बादल भोई के नाम पर रखा जाए, गोंडवाना पार्टी लगातार इसकी मांग कर रही है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज का नाम छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रखा है.