मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले गोंगपा को बड़ा झटका, प्रत्याशियों ने कांग्रेस के समर्थन का किया ऐलान

छिंदवाड़ा में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव से 10 दिन पहले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को बड़ा झटका लगा है. गोंगपा के प्रत्याशियों ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है.

प्रत्याशियों ने कांग्रेस के समर्थन का किया ऐलान

By

Published : Apr 19, 2019, 8:18 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव से पहले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को बड़ा झटका लगा है. चुनावी मैदान में उतरे पार्टी के 2 प्रत्याशियों ने इस्तीफा देते हुए कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है. जिले में 29 अप्रैल को होने वाली वोटिंग के पहले ये उलटफेर बीजेपी की भी मुश्किलें बढ़ा सकता है.

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए राजकुमार सरेआम और विधानसभा उपचुनाव के लिए सतीश नागवंशी को चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन दोनों प्रत्याशियों ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को समर्थन देने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि इससे सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ कि चुनावी राह आसान हो सकती है.

गोंगपा को बड़ा झटका


दोनों प्रत्याशियों ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर कांग्रेस का समर्थन करने की घोषणा की है. प्रत्याशियों ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में चल रही अंतर्कलह को पार्टी छोड़ने की वजह बताया है. उनका कहना है कि अंदरूनी गुटबाजी के चलते जिले में पार्टी की छवि खराब हो रही थी. उन्होंने कहा कि वे जिले के विकास के लिए मुख्यमंत्री का समर्थन तो कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details