छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के रिधोरा गांव से लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है. लोधिखेड़ा थाना क्षेत्र के रिधोरा गांव से लड़कियों के गुम होने के मामले बढ़ रहे हैं. जिसमें एक लड़की अपने घर से करीब 65000 हजार रूपये लेकर लापता हो गई है. जिसका पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है. लापता लड़की के परिजनों का आरोप है कि गांव की एक गैंग लड़कियों को बहला-फुसला कर उन्हें गायब कर रहे हैं. जिन पर पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, पूर्व विधायक अजय चौरे ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए थाने के सामने प्रदर्शन किया.
तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित पिपला नारायणवार पुलिस चौकी के सामने रिधोरा के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक अजय चौरे के नेतृत्व में गांव से गुम हो रही लड़कियों को लेकर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीण लगभग 2 घंटे तक पुलिस चौकी के सामने डटे रहे. मामले को बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने खुद संज्ञान लेकर लड़की के परिजनों की शिकायत दर्ज कर ली.