छिंदवाड़ा। जिले के तालमखरा गांव में भूतों का मेला लगता है. इस मेले में दूर- दूर से लोग पहुंचते हैं, जहां प्रेत बाधा से परेशान लोगों का इलाज किया जाता है.कालरात्रि मेले में तरह- तरह के अनुष्ठान करके लोगप्रेत बाधा का इलाज करते नजर आते हैं, हालांकि विज्ञान में भूत प्रेत जैसी किसी भी शक्ति के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यहां पहुंचने पर कोई भी भूतों के अस्तित्व को आसानी से नहीं नकार सकता है.
छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव विधानसभा के तालखमरा गांव में भूतों का प्रसिद्ध मेला लगता है. इस मेले की खासियत ये है कि प्रेत बाधा से परेशान और मानसिक रुप से विक्षिप्त रोगियों का उपचार इस मेले में किया जाता है. प्रेत बाधा से ग्रसित व्यक्ति का उपचार पड़िहार, पंडे मंत्रों की शक्ति से करते हैं.