छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा पहुंचे पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए हंगामा खड़ा कर दिया है. गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि छिंदवाड़ा आने से पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नमस्कार करने के बाद उनसे चर्चा की. वे उसके बाद वे छिंदवाड़ा पहुंचे हैं, हालांकि उन्होंने इसे शिष्टाचार बताया है.
10 साल छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री रहे हैं गौरीशंकर बिसेन
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता गौरीशंकर बिसेन 2008 से लेकर 2018 तक छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री रह चुके हैं. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद उनका छिंदवाड़ा का पहला दौरा था. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री व देश के कद्दावर नेता कमलनाथ से चर्चा करने के बाद ही छिंदवाड़ा पहुंचे हैं.
कमलनाथ से नज़दीकियों के भी कई बार लगे हैं आरोप
भाजपा के कई बड़े नेताओं के कमलनाथ से संपर्क होने की चर्चाएं अक्सर रहती है. खुद कमलनाथ भी कई बार कह चुके हैं कि भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. पहले भी भाजपा के बाद कई बड़े नेताओं पर कमलनाथ से आपसी सामंजस्य का आरोप लग चुका है. कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के दौरे पर आए ओवैसी ने भी कमलनाथ से भाजपा के सांठगांठ का बयान दिया था. ऐसे में समय में गौरीशंकर बिसेन का बयान काफी मायने रखता है.