मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसी 'गार्डन' से कम नहीं मोक्षधाम, ग्रामीणों की मेहनत लाई रंग - Mokshadham

लछुआ गांव के लोगों ने प्रशासन की मदद से और मनरेगा से मिली राशि से मोक्षधाम को गार्डन में तब्दील किया है. गार्डन में लोग घंटों समय बिताते हैं.

gardens built of mokshadham
गार्डन से कम नहीं है मोक्षधाम

By

Published : Apr 8, 2021, 9:39 AM IST

छिंदवाड़ा।लछुआ गांव के लोगों ने प्रशासन की मदद से और मनरेगा से मिली राशि से शमशान घाट को गार्डन में तब्दील कर दिया है. इस गार्डन में लोग न सिर्फ घूमने आते हैं, बल्कि यहां घंटों बैठकर अपना समय भी बिताते हैं. गार्डन में ग्रामीणों ने पौधे और फूल भी लगाए हैं.

गार्डन से कम नहीं है मोक्षधाम

मनरेगा और ग्रामीणों की सहायता से बना मोक्ष धाम

मोक्ष धाम निर्माण के लिए सरकार ने 1,96,000 रुपए की स्वीकृत दी थी. वहीं, पौधरोपण के लिए 1,61,000 दिए थे, लेकिन मोक्षधाम निर्माण के लिए इससे ज्यादा रुपए की जरूरत पड़ रही थी, जिसके चलते ग्रामीणों ने पैसे इकट्ठा किया और मोक्ष धाम को शांति धाम में तब्दील किया.

बैलेंसिंग रॉक का अनोखा बैलेंस, संतुलन देखकर दंग रह जाएंगे आप

दूसरे ग्राम पंचायतों के लिए मिशाल है यह श्मशान

आए दिन खबरों में ग्राम पंचायतों और मोक्ष धाम में अव्यवस्था मिलती है, लेकिन लछुआ ग्राम पंचायत और ग्रामीणों की मदद से किए गए मोक्ष धाम का निर्माण ऐसे ग्राम पंचायतों के लिए मिसाल है, जो बजट का हवाला देकर अपने काम से पल्ला झाड़ लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details