मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांधीवादी जय जगत यात्रा पहुंची छिंदवाड़ा, अनुयाई भजन कीर्तन कर झूमते नजर आए

गांधीवादी जय जगत यात्रा छिंदवाड़ा पहुंची, जिसमें गांधीवादी अनुयाई भजन कीर्तन कर झूमते नजर आए. इस यात्रा का उद्देश्य विश्व भर में गांधी की विचारधारा को फैलाना है.

By

Published : Jan 6, 2020, 7:11 AM IST

Gandhian Jai Jagat Yatra reached Chhindwara
जय जगत यात्रा पहुंची छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा। गांधीवादी जय जगत यात्रा छिंदवाड़ा पहुंची, जिसमें गांधीवादी राजगोपाल और अन्य देशों से आए गांधीवादी अनुयाई भजन कीर्तन कर झूमते नजर आए. इस यात्रा की शुरुआत 2 अक्टूबर 2019 को राजघाट दिल्ली से हुई है. इस यात्रा में विदेशों से आए गांधीवादी अनुयायियों ने पदयात्रा में भाग लिया है.

जय जगत यात्रा पहुंची छिंदवाड़ा

इस यात्रा में करीब 50 यात्री शामिल है, जो 365 दिन की पद यात्रा करते हुए दस देश से होते हुए 2 अक्टूबर 2020 को स्विजरलैंड की जिनेवा पहुंचेगी. वहां इस जय जगत यात्रा का समापन होगा. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि विश्व भर में गांधी की विचारधारा को फैलाना, साथ ही गांधी जी ने जो लोगों को अहिंसा का पाठ पढ़ाया है और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है, उससे युवा पीढ़ी को जागृत करना है.

गांधीवादी अनुयाई भजन कीर्तन कर झूमते नजर आए

ABOUT THE AUTHOR

...view details