छिंदवाड़ा। फवारा चौक पर लगी गांधी प्रतिमा को हटाने पर राजनीति गरमा गई है. नगर पालिका निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी ने आरोप लगाया कि जनता के चुने जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुरानी गांधी प्रतिमा को फवारा चौक से हटान के लिए नगर पालिका से कोई अनुमति नहीं ली गई.
छिंदवाड़ा में गांधी प्रतिमा हटाने पर गरमाई सियासत, जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का आरोप
फवारा चौक पर लगी पुरानी गांधी प्रतिमा को नगर पालिका निगम द्वारा हटाया गया, जिस पर राजनीति गरमाई हुई है. नगर पालिका निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी ने जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का आरोप भी लगाया है.
छिंदवाड़ा में गांधी प्रतिमा हटाने पर गरमाई सियासत
फवारा चौक से कुछ ही दूरी पर महात्मा गांधी की नई प्रतिमा लगाई गई है. जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ उसका अनावरण करेंगे. नगर पालिका निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी का आरोप है कि पुरानी गांधी प्रतिमा को हटाने के संबंध में नगर पालिका निगम द्वारा न तो महारपौर से कोई चर्चा की गई और न पार्षदों से.
बताया जा रहा है कि यातायात विस्तार के लिए पुरानी गांधी प्रतिमा को नगर पालिका निगम ने हटाया है