छिंदवाड़ा। चौरई विधानसभा में 150वीं गांधी जयंती के अवसर पर राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके के नेतृत्व में गांधी संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. तीसरे दिन यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर ग्राम डोंगरगांव, जमुनिया, उल्हा वाडी होते हुए बिछुआ पहुंची, जहां पर लोगों ने पुष्वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया.
सम्पतिया उइके के नेतृत्व में शुरू हुई गांधी संकल्प यात्रा, बिछुआ में हुआ फूलों से स्वागत
सम्पतिया उइके के नेतृत्व में गांधी संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. तीसरे दिन यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर ग्राम डोंगरगांव, जमुनिया, उल्हा वाडी होते हुए बिछुआ पहुंची.
जगह-जगह लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने के साथ देश को पॉलीथिन मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई. जिसे लोगों ने सराहा. यात्रा के दौरान कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लिए समस्त जनप्रतिनिधि ग्राम में पैदल निकले. स्वागत के बाद कुछ जगह सभा भी हुई, जिसमें जनप्रतिनिधि ने अपने विचार भी रखे.
संकल्प यात्रा के दौरान चौरई विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा गांधी जी की 150वीं जयंती पर संकल्प यात्रा निकाली जा रही है, ताकि लोग गांधी जी के विचार और व्यक्तित्व को याद कर समझ सकें कि आगामी पीढ़ी उनके देश के प्रति समर्पण और योगदान को जान सके.