मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: फर्जी महिला एवं बाल विकास अधिकारी बनकर पहुंचे 3 युवक गिरफ्तार

छिंदवाड़ा के आदिवासी अंचल तामिया में महिला एवं बाल विकास के फर्जी अधिकारी बनकर पहुंचे 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों युवक आंगनबाड़ी केंद्रों का फर्जी निरीक्षण कर रिश्वत की मांग करते थे.

By

Published : Aug 29, 2019, 10:06 AM IST

फर्जी महिला एवं बाल विकास अधिकारी

छिंदवाड़ा। फर्जी महिला एवं बाल विकास अधिकारी बनकर उगाही करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल आदिवासी अंचल तामिया की जमुनिया खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र में भोपाल परिवहन की रजिस्टर्ड कार में महिला एवं बाल विकास विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर ये तीनों युवक आए. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के दस्तावेज खंगाले और फिर खाने की गुणवत्ता की भी जांच की. तीनों फर्जी अधिकारियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से हजार रुपए रिश्वत की भी मांग की.

3 फर्जी महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को युवकों पर शक हुआ, जिसके बाद मामला परियोजना अधिकारी तामिया को बताया गया. इसके बाद अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ स्टाफ को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र में भेजा, तो फर्जी अधिकारियों की पोल खुल गई.फिलहाल पुलिस ने तीनों फर्जी अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी कार भी जब्त कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details