छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि नगर पालिका निगम में काम करने वाली मां बेटे ने मिलकर तीन लोगों से ठगी की है. दोनों आरोपियों ने तीन लोगों से मिलकर 3 लाख 5 हजार रुपये ठग लिये. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पीएम आवास योजना के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज - छिंदवाड़ा नगर पालिका
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मां बेटे ने मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर 3 लाख 5 हजार की धोखाधड़ी की.
ये भी पढ़ें:झाबुआ: 13 हजार हितग्राहियों को नहीं मिली पीएम आवास योजना के तहत राशि, ये रिपोर्ट देखिए
पुलिस के मुताबिक, नगर पालिका निगम में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में काम करने वाले व्यक्ति अनूप श्रीवास्तव और उसकी मां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दुर्गाबाई श्रीवास्तव ने मिलकर 3 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर 3 लाख 5 हजार की धोखाधड़ी की, फरियादी ने कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है, कोतवाली टीआई मनीष राज ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.