छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में होने वाले चौथे चरण के चुनाव में छिंदवाड़ा जिले में 1943 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं. महिलाएं आराम पूर्वक मतदान कर सके और महिलाओं के मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके इसके लिए पिंक बूथों पर महिलाओं को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
ज्यादा महिला वोटर्स वाले इलाकों में बनाए गए पिंक बूथ, हर सुविधा होगी उपलब्ध - छिंदवाड़ा
महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए पिंक बूथ बनाए गए, महिलाएं आराम पूर्वक मतदान कर सके और महिलाओं के मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके इसके लिए पिंक बूथों पर महिलाओं को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
देश के चौथे चरण में होने वाले चुनाव में 29 अप्रैल को छिंदवाड़ा की हाई प्रोफाइल सीट पर मतदान होना है. छिंदवाड़ा जिले में 1943 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. इसके साथ ही शहर में महिलाओं का जहां मतदान प्रतिशत अधिक है वहां पर पिंक बूथ बनाए गए हैं. यहां पर महिला वोटरों को आकर्षित करने के लिए और उनकी सुविधा के लिए प्रतीक्षालय पालना घर और पूरे मतदान बूथ को पिंक कलर के बैलून से सजा दिया गया है.
बता दें 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने नकुल नाथ को उतारा है, तो बीजेपी का ओर से प्रत्याशी पूर्व विधायक नत्थन शाह चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उपचुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें टक्कर देने बीजेपी ने अपना प्रत्याशी विवेक साहू को उतारा है.