मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्थि विसर्जन करने गए एक ही परिवार के चार लोग नदी में डूबे, दो के शव बरामद, दो की तलाश जारी - four family members drowned in Chhindwara

छिंदवाड़ा जिले के सौंसर क्षेत्र की कन्हान नदी में अपने परिजन का अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के चार लोग नदी में डूब गये, जिनमें से दो के शव बरामद कर लिये गये हैं, बाकी दो की तलाश जारी है.

अस्थि विसर्जन करने गए एक ही परिवार के चार लोग नदी में डूबे

By

Published : Aug 20, 2019, 5:13 PM IST

छिंदवाड़ा। सौंसर विधानसभा क्षेत्र में बहने वाली कन्हान नदी में अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के 4 सदस्यों की नदी में डूबने से मौत हो गई, जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से दो शवों को बरामद कर लिया है, बाकी की तलाश जारी है.
सौंसर के एक गांव निवासी यादव परिवार अपने परिजन का अस्थि विसर्जन करने गया था, अस्थि विसर्जन के बाद जब लोग नदी में नहा रहे थे, तभी तीन लोग रेत धंसने से नदी में डूब गए, फिर चौथे व्यक्ति ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूब गया.
घटना कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से दो सदस्यों के शव को बरामद कर लिया है, फिलहाल बचे हुए दो शवों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details