मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा की चार होनहार बेटियां करेंगी पीएम मोदी से 'परीक्षा पर चर्चा', 20 जनवरी को है कार्यक्रम - Online competition

परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी स्टूडेंट्स को तनाव कम करने के तरीकों के बारे में बताएंगे. इस कार्यक्रम के लिए छिंदवाड़ा की चार बेटियां भी चयनित हुई हैं, जो 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा करती नजर आएंगी.

Chindwara selected four students to discuss the exam
परीक्षा पर चर्चा

By

Published : Jan 18, 2020, 12:55 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 2:33 AM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की चार होनहार बेटियां 20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा करती नजर आएंगी. इनका चयन ऑनलाइन प्रतियोगिता से हुआ है. चयनितों में इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की आर्या बैस, लाला कैलाशपंत सिंघानिया हाई स्कूल की हर्षिता अग्रवाल, कन्हान वैली स्कूल डूंगरिया की नंदिनी सिंह के अलावा पांढुर्णा स्थित राम शांति विद्या मंदिर स्कूल की कृष्णा डोंगरे भी शामिल हैं. यह सभी 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम पहुंचेगीं.

परीक्षा पर चर्चा के छिंदवाड़ा की चार बेटियां का चयन

ऑनलाइन परीक्षा में हुए था चयन
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. इसमें चयनित होने के लिए हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों को विभिन्न विषयों पर निबंध लिखने थे.

छात्र भी पीएम मोदी से पूछेंगे सवाल
'परीक्षा पर चर्चा' का तीसरा संस्करण 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. इस कार्यक्रम में जहां प्रधानमंत्री मोदी छात्रों को तनाव दूर करने के लिए कई सुझाव देंगे, वहीं छात्र उनसे सवाल भी पूछ सकेंगे.

क्या है परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्टूडेंट्स के तनाव को दूर करना और उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ाना है. इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री मोदी ने की है. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए एक 'लघु निबंध' प्रतियोगिता रखी थी.

Last Updated : Jan 18, 2020, 2:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details