छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की चार होनहार बेटियां 20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा करती नजर आएंगी. इनका चयन ऑनलाइन प्रतियोगिता से हुआ है. चयनितों में इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की आर्या बैस, लाला कैलाशपंत सिंघानिया हाई स्कूल की हर्षिता अग्रवाल, कन्हान वैली स्कूल डूंगरिया की नंदिनी सिंह के अलावा पांढुर्णा स्थित राम शांति विद्या मंदिर स्कूल की कृष्णा डोंगरे भी शामिल हैं. यह सभी 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम पहुंचेगीं.
ऑनलाइन परीक्षा में हुए था चयन
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. इसमें चयनित होने के लिए हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों को विभिन्न विषयों पर निबंध लिखने थे.