छिंदवाड़ा। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में करंट लगाकर बाघ का शिकार करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से वन विभाग की टीम ने मादा बाघ की खाल और अवशेष भी बरामद किए हैं.
मौके से आरोपी गिरफ्तार
डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने दिसंबर महीने में करंट लगाकर मादा बाघ का शिकार किया था, जिसकी उम्र करीब 6 से 8 साल रही होगी. बाघ का शिकार करने के बाद उसकी खाल आरोपियों ने पानी के भीतर छिपा रखी थी, साथ ही नाखून और पंजे सहित हड्डियां भी पेड़ के ऊपर बांध रखी थी, ताकि कोई देख न पाए. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पश्चिम बंगल की टीम ने आरोपियों को पकड़कर बाग के अवशेष बरामद किए हैं.
देनवा क्षेत्र के बफर जोन में किया गया शिकार
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के इलाके के मीराकोटा गांव में कुछ लोगों ने बाघ का शिकार किया है, और खाल समेत अवशेष छिपा रखे हैं. पहले पड़ीहार बनकर आरोपियों को विश्वास में लिया गया और धन वर्षा का लालच देकर उन्हें गिरफ्त में लेने की योजना बनाई गई थी. लेकिन आरोपियों को शक हो गया था. इसके बाद वे सतर्क हो गए. उस के दूसरे दिन वन विभाग की टीम ने दबिश दी और रंगे हाथों पकड़ लिया.