छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में फिर चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
अबतक 63 हजार से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए
जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरतंर प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. जिले में कोरोना वायरस के 63 हजार 864 सेम्पल जांच के लिये लैब में भेजे गए जिसमें से 61 हजार 393 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं और 240 सैंपल की जांच लंबित है. और एक हजार 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होकर अभी तक 2 हजार 163 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि आज 4 व्यक्तियों का सैंपल पॉजिटिव आया है. कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है.