मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को झटका ! सिंधिया-शिवराज की मौजूदगी में पूर्व MLA बीजेपी में शामिल - Ajay Chaure joins BJP

कांग्रेस के सौसर से पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय चौरे ने भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में शिवराज, ज्योतरादित्य सिंधिया और वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ले ली. माना जा रहा है कि कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

Former MLA from Sausar Ajay Chaure joins BJP in Bhopal
कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को झटका

By

Published : Dec 11, 2020, 5:39 PM IST

छिंदवाड़ा ।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सौसर से पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय चौरे ने भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में शिवराज, ज्योतरादित्य सिंधिया और वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेकर सबको चौंका दिया है.

बीजेपी में शामिल हुए अजय चौरे

अजय चौरे के पिता रह चुके हैं कैबिनेट मंत्री

कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे अजय चौरे के परिवार का राजनीतिक वर्चस्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पिता रेवनाथ चौरे अर्जुन सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. उनके निधन के बाद सौसर से अजय चौरे की मां कमला चौरे भी विधायक रह चुकी हैं और उसके बाद फिर दिग्विजय सिंह की सरकार के दौरान अजय चौरे सौसर से विधायक बने थे.

सीएम आवास में खाना खाते अजय चौरे

भाई विजय चौरे है फिलहाल सौंसर से विधायक

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट के लिए सबसे प्रबल दावेदार अजय चौरे ही थे. लेकिन कमलनाथ से बात नहीं बनने पर कमलनाथ ने उनके ही सगे भाई विजय चौरे को सौसर से विधानसभा का टिकट दिया और वे चुनाव जीत भी गए.

दिग्विजय के समर्थक माने जाते थे अजय चौरे

कमलनाथ का गढ़ होने के बाद भी अजय चौरे दिग्विजय सिंह के काफी करीबी माने जाते थे, इसलिए कमलनाथ से दूरियां बढ़ती गई. हालात ये हुए कि 2018 में इनको टिकट नहीं दी गई. जब अरुण सिंह कांग्रेस अध्यक्ष थे तब अजय चौरे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हुआ करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details