छिंदवाड़ा ।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सौसर से पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय चौरे ने भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में शिवराज, ज्योतरादित्य सिंधिया और वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेकर सबको चौंका दिया है.
अजय चौरे के पिता रह चुके हैं कैबिनेट मंत्री
कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे अजय चौरे के परिवार का राजनीतिक वर्चस्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पिता रेवनाथ चौरे अर्जुन सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. उनके निधन के बाद सौसर से अजय चौरे की मां कमला चौरे भी विधायक रह चुकी हैं और उसके बाद फिर दिग्विजय सिंह की सरकार के दौरान अजय चौरे सौसर से विधायक बने थे.