मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर भड़के पूर्व विधायक, कहा- किस बात का ले रहे हो वेतन - Former MLA Deepak Saxena

जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में कोताही बरतने पर पूर्व विधायक दीपक सक्सेना भड़क गए. स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे दीपक सक्सेना ने डॉक्टरों को फटकार लगाई.

Former MLA Deepak Saxena rebuked the doctors of the district hospital
डॉक्टरों पर भड़के पूर्व विधायक दीपक सक्सेना

By

Published : Jan 28, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 9:15 PM IST


छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के हालातों को लेकर जनता के बाद अब खुद कांग्रेस के नेता ही सवाल उठाने लगे हैं. जिला अस्पताल के स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सीएम के करीबी पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने मंच से ही डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई.

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पहुंचे पूर्व विधायक ने अस्पताल में शिकायत मिलने पर अस्पताल में साफ सफाई, टॉयलेट की समस्या जैसे कई मुद्दों पर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि, जनता डॉक्टरों को भगवान मानती है, लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर ईमानदारी से ड्यूटी नहीं पूरी कर रहे हैं.

डॉक्टरों पर भड़के पूर्व विधायक दीपक सक्सेना

दीपक सक्सेना ने मंच से कहा, कि दो दिन पहले उनके पास शिकायत आई कि एक मरीज को रात में भर्ती करने के लिए लाया गया, लेकिन एक भी डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं था. उन्होंने कहा कि, सरकार डॉक्टरों को जनता के इलाज के लिए पैसा देती है, उसी का वेतन लेते हैं, लेकिन यहां के डॉक्टर सही से काम नहीं कर रहे हैं.

दीपक सक्सेना ने कहा की, छिंदवाड़ा सीएम का जिला है, अगर किसी को काम नहीं करना है तो वो बता दे, उनका तबादला कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 28, 2020, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details