छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के हालातों को लेकर जनता के बाद अब खुद कांग्रेस के नेता ही सवाल उठाने लगे हैं. जिला अस्पताल के स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सीएम के करीबी पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने मंच से ही डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई.
जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पहुंचे पूर्व विधायक ने अस्पताल में शिकायत मिलने पर अस्पताल में साफ सफाई, टॉयलेट की समस्या जैसे कई मुद्दों पर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि, जनता डॉक्टरों को भगवान मानती है, लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर ईमानदारी से ड्यूटी नहीं पूरी कर रहे हैं.