छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए बाकायदा उन्होंने प्रचार भी शुरू कर दिया है. बिसेन ने कमलनाथ को सिख दंगों का आरोपी बताया है. छिंदवाड़ा के सर्किट हाउस में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने अपने पीएसओ रहे रिटायर्ड कर्मचारी को परिवार सहित भाजपा की सदस्यता दिलाई. इसके बाद उन्होंने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला.
सिखों का नरसंहार कराने का आरोप :बिसेन ने मंच से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या एक सरदार ने की, लेकिन एक सरदार अगर गलत है तो पूरी बिरादरी गलत नहीं हो सकती, लेकिन इसके बदले में कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने सिखों का नरसंहार करा दिया. इसका जवाब उन्हें देना पड़ेगा. गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि पूरे प्रदेश में 28 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है. एकमात्र छिंदवाड़ा की सीट कांग्रेस के पास है, लेकिन अब वह भी भाजपा के खाते में होगी. वह खुद छिंदवाड़ा लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे और कमलनाथ और उनके परिवार को वापस भेजेंगे. इसके लिए वे जनता के बीच में जाना शुरू कर रहे हैं.