मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bisen VS Kamal Nath लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से ताल ठोकेंगे पूर्व मंत्री गौरशंकर बिसेन - सिखों का नरसंहार कराने का आरोप

पूर्व मंत्री और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने घोषणा की है कि वह कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने इसके लिए बाकायदा अभी से प्रचार शुरू कर दिया है. गुरुवार को उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए सिख नरसंहार का दोषी बताया.

Former Minister Gourshankar Bisen compete Chhindwara
कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से ताल ठोकेंगे पूर्व मंत्री गौरशंकर बिसेन

By

Published : Feb 2, 2023, 2:11 PM IST

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से ताल ठोकेंगे पूर्व मंत्री गौरशंकर बिसेन

छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए बाकायदा उन्होंने प्रचार भी शुरू कर दिया है. बिसेन ने कमलनाथ को सिख दंगों का आरोपी बताया है. छिंदवाड़ा के सर्किट हाउस में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने अपने पीएसओ रहे रिटायर्ड कर्मचारी को परिवार सहित भाजपा की सदस्यता दिलाई. इसके बाद उन्होंने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला.

सिखों का नरसंहार कराने का आरोप :बिसेन ने मंच से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या एक सरदार ने की, लेकिन एक सरदार अगर गलत है तो पूरी बिरादरी गलत नहीं हो सकती, लेकिन इसके बदले में कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने सिखों का नरसंहार करा दिया. इसका जवाब उन्हें देना पड़ेगा. गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि पूरे प्रदेश में 28 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है. एकमात्र छिंदवाड़ा की सीट कांग्रेस के पास है, लेकिन अब वह भी भाजपा के खाते में होगी. वह खुद छिंदवाड़ा लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे और कमलनाथ और उनके परिवार को वापस भेजेंगे. इसके लिए वे जनता के बीच में जाना शुरू कर रहे हैं.

MP Assembly Election 2023: कमलनाथ के गढ़ को भेदने की तैयारी में बिसेन, बेटी को बालाघाट से चुनाव लड़ाने का किया ऐलान

छिंदवाड़ा का विकास केवल कागजों में :बिसेन ने कहा कि वह यहां से दो बार प्रभारी मंत्री रह चुके हैं और छिंदवाड़ा उनका अपना घर है. बिसेन ने कहा है कि कमलनाथ कुछ भी बयानबाजी करते हैं. कमलनाथ तो पढ़े-लिखे हैं. समझदार हैं लेकिन उनके जो सलाहकार हैं, उन्हें बिल्कुल भी समझ नहीं है. कमलनाथ बोलते हैं कि फलां अधिकारी आदिवासी वर्ग से है, जबकि मुझे मालूम है कि मेरे जिले का अधिकारी किस वर्ग का है. सिर्फ राजनीति करने के लिए कमलनाथ कुछ भी बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा का विकास कागजों में हुआ है. कमलनाथ को असल विकास देखना हो तो बालाघाट आकर देखें. बिसेन ने कहा कि छिंदवाड़ा को विकास मॉडल बताते हुए कमलनाथ थकते नहीं हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में हालात बदतर हैं. अगर सच में विकास देखना है तो बालाघाट के ग्रामीण इलाकों में आकर कमलनाथ देखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details