छिंदवाड़ा।महाराष्ट्र सीमा से लगा होने के चलते छिंदवाड़ा में कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है. जिसके चलते छिंदवाड़ा नगर निगम की पूर्व महापौर कांता योगेश सदारंग ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दुकानों के सामने पहुंचकर सफेद गोले बनाएं और लोगों से गाइडलाइन पालन करने के लिए निवेदन किया.
- इन स्थानों पर बनाए गोले
कलेक्टर कार्यालय, ईएलसी चौक, फव्वारा चौक, जेल तिराहा, सत्कार तिराहा, सर्किट हाउस तिराहा परासिया रोड, खजरी चौक, चारफाटक, गांधीगंज, रेल्वे स्टेशन के सामने, गांगीवाड़ा, गुरैया सब्जी मंडी, कुसमैली कृषि उपज मंडी और हिंदुस्तान लीवर नरसिंहपुर रोड शामिल हैं. पूर्व महापौर कांता सदारंग, जिला अपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने शहर के जेल तिराहे पर उपस्थित होकर लोगों को जागरूक किया.
- सायरन बजाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक
जागरूकता अभियान के अंतर्गत आगामी एक सप्ताह तक सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे प्रमुख स्थलों पर एक साथ 2 मिनट के लिये सायरन बजाकर लोगों को कोरोना संकट के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाने का प्रयास किया जा रहा है.