मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व महापौर ने दुकानों में बनाए गोले, सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील - Chhindwara Municipal Corporation

छिंदवाड़ा नगर निगम की पूर्व महापौर कांता योगेश सदारंग ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दुकानों के सामने पहुंचकर सफेद गोले बनाएं और लोगों से गाइडलाइन पालन करने के लिए निवेदन किया.

Former Mayor made shells in shops, appealed to keep social distancing
पूर्व महापौर ने दुकानों में बनाए गोले, सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील

By

Published : Mar 25, 2021, 4:32 PM IST

छिंदवाड़ा।महाराष्ट्र सीमा से लगा होने के चलते छिंदवाड़ा में कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है. जिसके चलते छिंदवाड़ा नगर निगम की पूर्व महापौर कांता योगेश सदारंग ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दुकानों के सामने पहुंचकर सफेद गोले बनाएं और लोगों से गाइडलाइन पालन करने के लिए निवेदन किया.

  • इन स्थानों पर बनाए गोले

कलेक्टर कार्यालय, ईएलसी चौक, फव्वारा चौक, जेल तिराहा, सत्कार तिराहा, सर्किट हाउस तिराहा परासिया रोड, खजरी चौक, चारफाटक, गांधीगंज, रेल्वे स्टेशन के सामने, गांगीवाड़ा, गुरैया सब्जी मंडी, कुसमैली कृषि उपज मंडी और हिंदुस्तान लीवर नरसिंहपुर रोड शामिल हैं. पूर्व महापौर कांता सदारंग, जिला अपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने शहर के जेल तिराहे पर उपस्थित होकर लोगों को जागरूक किया.

  • सायरन बजाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

जागरूकता अभियान के अंतर्गत आगामी एक सप्ताह तक सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे प्रमुख स्थलों पर एक साथ 2 मिनट के लिये सायरन बजाकर लोगों को कोरोना संकट के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

'मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा' गृह मंत्री ने बनाए सोशल डिस्टेंस के गोले

  • सड़क पर निकले कलेक्टर- एसपी ने लोगों को किया जागरूक

सायरन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के बाद मेरा मास्क मेरी सुरक्षा और रोको-टोको अभियान के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने छिंदवाड़ा शहर के बाज़ार का भ्रमण किया और कोरोना से बचाव के अनुकूल व्यवहार के लिए लोगों को प्रेरित किया. इस दौरान मास्क न लगाने वालों को समझाइश दी गई और मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया. जिन दुकानों में सोशल डिस्टेंडिंग के पालन के लिये कोई व्यवस्था नहीं पाई गई वहां दुकानों के सामने गोले बनाये गए.

  • जनता के सहयोग से कोरोना की जंग जीतेगा प्रदेश

कलेक्टर ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण की सेकेंड वेव चल रही है, हमें पूरी सतर्कता और सावधानी रखने की जरूरत है. मास्क लगाए रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय-समय पर अपने हाथों को साबून और सैनेटाइजर से साफ करते रहें. सभी के सहयोग से हमने पहले भी कोरोना से जंग जीती है. इस बार भी आपका पूरा सहयोग मिलेगा तो हम संक्रमण की सेकेंड वेव से भी शीघ्र ही सुरक्षित रहते हुए बाहर आ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details