छिंदवाड़ा। लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव का प्रचार करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में रोड शो किया. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट की मांग करते हुए कहा कि आपका एक वोट देश में प्रधानमंत्री मोदी को फिर से मौका दे सकता है. साथ ही प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए शिवराज ने कहा कि सरकार गिराना होता, तो बनने ही नहीं देते. निपटाने का काम तो कांग्रेस में होता है.
शिवराज सिंह का कहना है कि अगर उनके दल और विधायक गड़बड़ करके सरकार गिराते हैं तो उनकी जिम्मेदारी होगी. शिवराज ने कहा कि अगर बीजेपी को कुछ गड़बड़ करना होता, तो वे कांग्रेस की सरकार बनने ही नहीं देते, लेकिन नैतिकता के आधार पर संख्या बल कांग्रेस के पास अधिक होने के कारण मैंने सीएम पद से इस्तीफा दिया था. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं पहली बार देख रहा हूं कि मात्र साढ़े 3 महीने में कोई सरकार इतना आलोकप्रिय हो चुकी है.
'निपटाने का काम कमलकुंज में होता है'
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के अधिकारियों को निपटाने वाले बयान पर शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि उन्होंने किसी और इरादे से बात कही होगी. उन्होंने कहा कि मिटाने का काम तो कमलकुंज का है. दरअसल छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास को कमलकुंज कहा जाता है और वहां की बिजली गुल होने के मामले में एक अधिकारी को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है. इसी पर तंज कसते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि निपटाने का काम तो कमलकुंज से होता है, हम तो सभी से प्यार करते हैं.
छिंदवाड़ा में बीजेपी का चुनाव प्रचार 'नाच ना जाने आंगन टेढ़ा'
प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी की साजिश करार दिया था. उस पर जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर कुछ भी होता है तो बीजेपी पर आरोप लगाते हैं. हकीकत तो यह है कि 'नाच ना जाने आंगन टेढ़ा' मतलब इन्हें सरकार चलाना आ नहीं रहा है और कुछ भी हो रहा है. शिवराज ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश संभाल नहीं पा रहे हैं, तो सरकार हमारे हाथ में क्यों नहीं दे देते.