मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में वैक्सीन नहीं घोषणाओं का अंबार, कोरोना के फर्जी आंकड़ों के साथ जुमलेबाजी में जुटी सरकार - कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ आज छिंदवाड़ा पहुंचे और कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक की. मीटिंग के बाद उन्होने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. मध्य प्रदेश की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था और सरकारी जुमलेबाजी को लेकर उन्होने शिवराज सरकार को घेरा. उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते स्थिति खराब है, लेकिन सरकार सिर्फ दावे करने में जुटी है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : May 5, 2021, 2:28 PM IST

Updated : May 5, 2021, 3:53 PM IST

छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना के चलते हालत खराब हैं, लेकिन छिंदवाड़ा बेहतर स्थिति में है. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिले में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद कमलनाथ ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बात की और कहा कि एमपी की स्थिति कोरोना को लेकर खराब है. प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ सरकारी दावे किए जा रहे हैं जबकि हकीकत ठीक उलट है. कमलनाथ रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर यहां पहुंचे थे.

पूर्व सीएम कमलनाथ

छिंदवाड़ा को बताया बेहतर स्थिति में

जिले के अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर उन्होने चर्चा की. कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा अब संक्रमण रोकने के मामले में बेहतर स्थिति में है. यहां काफी सुधार हुआ है जो मध्य प्रदेश के बाकि जिलों में नहीं हो पा रहा.

सरकार पर साधा निशाना
शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि 'सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है. हर तरफ घोषणाएं हैं, लेकिन प्रदेश के सभी जिलों में दवाइयां और ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है. उन्होंने कहा, ना वैक्सीन है और ना जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, बस लाखों घोषणाएं हैं.'


MP में 18+ का आज से वैक्सीनेशन, CM शिवराज ने कहा- सभी को फ्री रहेगा टीका

रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर पहुंचे कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वे फिर से जिले की जनता के लिए रेमडेसिविर लेकर पहुंचे हैं. जिले में 7 विधायक कांग्रेस के और सांसद भी कांग्रेस का है, लेकिन फिर भी छिंदवाड़ा जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है, और पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा है. इससे समझा जा सकता है कि ऑक्सीजन की सप्लाई कौन करा रहा है.

दरअसल, पिछले दिनों प्रभारी मंत्री ने कहा था कि छिंदवाड़ा जिले में कमलनाथ सरकारी ऑक्सीजन को अपनी बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. इस पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश में सही आंकड़े सामने नहीं आ रहे. मध्यप्रदेश की हालत खराब है. कमलनाथ ने वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि सरकार युवाओं को लुभाने के लिए वैक्सीनेशन कराने की शुरुआत कर चुकी है जबकि उसके पास वैक्सीव के डोज नहीं हैं.

Last Updated : May 5, 2021, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details