छिंदवाड़ा। आज देश 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th independence day) मना रहा है. 15 अगस्त के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने जिला कार्यालय में पहुंचकर ध्वजारोहण किया और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
दिग्विजय ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
इसके अलावा राज्यसभा सासंद और प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने भी ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस (75th independence day) की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'देश की स्वतंत्रता की सार्थकता शांति, अमन और भाईचारे से है, आजादी की 75वीं वर्षगांठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.' इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह ने भी ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
75वां स्वतंत्रता दिवस : लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी बोले- उठो तिरंगा लहरा दो, यही समय है
पीएम ने लाल किले से फहराया तिरंगा
वहीं दूसरी ओर देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th independence day) के अवसर पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने लाल किले के प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले पीएम मोदी को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. पीएम मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान किया. पीएम मोदी ने ताली बजाकर ओलंपिक पदकधारियों का सम्मान किया. कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स का देश आभारी रहेगा. पीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के लिए भारत किसी और देश पर निर्भर नहीं है.
भारत का ये अमृत काल है
पीएम मोदी बोले भारत का ये अमृत काल है. नए संकल्पों के साथ देश को आगे बढ़ाना है. पीएम ने कहा कि अगले 25 साल न्यू इंडिया के हैं.पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पास गंवाने को कुछ भी नहीं. ये नए भारत के सृजन का अमृत काल है. पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का नारा दिया.
पीएम मोदी ने देश के हर जरूरतमंद व्यक्ति को सभी सरकारी योजनाओं से लाभ देने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि शत-प्रतिशत शोचालय के लक्ष्य को छूना है. पंक्ति में हर व्यक्ति तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है. भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है. गरीबों को पोषण युक्त चावल मिलेगा. शत प्रतिशत लक्ष्य से कोई भी वंचित नहीं रहेगा. गांव-गांव क्वालिटी सेवाएं पहुंचाएंगे.