छिन्दवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिले को 50 लाख रूपए की सहायता राशि दी है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा दी गई राशि से पूरे जिले में भोजन, हरी सब्जी, मास्क, ग्लब्स, राशन किट सहित अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है.
जिसके चलते कई समाजसेवी संस्थाएं सहित जनप्रतिनिधि भी लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में नकुलनाथ ने भी बीते 9 मई को 11 लाख रूपए छिंदवाड़ा वासियों के लिए दिए थे. इसके बाद गरीबों के भोजन के लिए फिर 2 लाख रूपए का चेक निगम आयुक्त को दिया था. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लॉकडाउन-4 की घोषणा के समय एक बार फिर 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी है.