मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट : पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा को दिए 50 लाख रूपए, नकुलनाथ ने भी की मदद - छिंदवाड़ा को 50 लाख

छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के कहर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 50 लाख रूपए की मदद की है. जिससे गरीब और असहाय लोगों की मदद की जा रही है.

Former Chief Minister Kamal Nath gave Rs 50 lakh to Chhindwara to deal with the Corona epidemic
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा को दिए 50 लाख रूपए

By

Published : May 23, 2020, 8:19 PM IST

छिन्दवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिले को 50 लाख रूपए की सहायता राशि दी है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा दी गई राशि से पूरे जिले में भोजन, हरी सब्जी, मास्क, ग्लब्स, राशन किट सहित अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है.

जिसके चलते कई समाजसेवी संस्थाएं सहित जनप्रतिनिधि भी लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में नकुलनाथ ने भी बीते 9 मई को 11 लाख रूपए छिंदवाड़ा वासियों के लिए दिए थे. इसके बाद गरीबों के भोजन के लिए फिर 2 लाख रूपए का चेक निगम आयुक्त को दिया था. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लॉकडाउन-4 की घोषणा के समय एक बार फिर 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी है.

बता दें कि लॉकडाउन-4 के पहले दिन कांग्रेस के अधिकारियों ने नगर के 5 वार्डों में 1500 किराना किट का वितरण किया था. अब यह सुविधा नगर के अन्य वार्डों में रहने वाले गरीब, मजदूरों को भी प्रदान की जा रही है. जबकि प्रदेश और केंद्र सरकार अपने वादे और घोषणाओं में पूरी तरह विफल है. मजदूरों का पलायन और उनकी अकाल मौतों का सिलसिला जारी है.

राशन का न मिलना, मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी का संकट और मनमाने बिजली बिलों ने सामान्य वर्ग से लेकर मध्यम वर्ग को भी भविष्य की चिंताओं ने घेर लिया है. इस स्थिति में छिन्दवाड़ा की तन मन धन से सेवा में जुटे कमलनाथ और नकुलनाथ ने जनसेवा की नयी मिसाल पेश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details