छिंदवाड़ा।पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ तीन दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते उनका छिंदवाड़ा आगमन निरस्त हो गया. वहीं अचानक 6:30 बजे इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर कमलनाथ और नकुलनाथ पहुंचे. जहां से वे अपने घर शिकारपुर चले गए.
छिंदवाड़ा : पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ पहुंचे शिकारपुर - कमलनाथ पहुंचे छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा जिले के तीन दिवसीय दौरे पर पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ पहुंचने वाले थे, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते उनका दौरा निरस्त हो गया था. वहीं अचानक कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे, जहां से वे अपने घर शिकारपुर चले गए.
![छिंदवाड़ा : पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ पहुंचे शिकारपुर Former CM Kamal Nath and MP Nakul Nath reached Chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7360738-700-7360738-1590555390081.jpg)
पूर्व सीएम कमलनाथ के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा था और कहा था कि कोरोना काल में दौरा करना सही नहीं होगा. कमलनाथ रेड जोन से ग्रीन जोन में जा रहे हैं, इसलिए उन्हें भी 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन होना चाहिए.
वहीं कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ 12:30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचने वाले थे, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते निरस्त हो गया था, लेकिन अचानक उनका आगमन 6:30 बजे इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर हुआ. कमलनाथ और उनके पुत्र सांसद नकुलनाथ शाम तक छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां से वे अपने घर शिकारपुर चले गए.