छिंदवाड़ा। छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा हटाने के विरोध में शनिवार को सौंसर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजी की प्रतिमा लगाए जाने वाले स्थल पर पहुंचेंगे. जिसके बाद वो पैदल यात्रा करते हुए बाजार चौक पहुंचेंगे, जहां वो एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे.
शिवाजी महाराज की प्रतिमा हटाने का मामला, शनिवार को सौंसर जाएंगे शिवराज सिंह चौहान - chhatrapati shivajia maharaj
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शानिवार को छिंदवाड़ा के सौसर पहुंचेंगे, जहां वो छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा हटाने के विरोध में आम सभा को संबोधित करेंगें.
वहीं जिला प्रशासन ने प्रतिमा स्थापना को लेकर हरी झंडी दे दी है. सांसद नकुल नाथ ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से 25 लाख रुपए सौंदर्यीकरण कार्य कराने को लेकर, नगर पालिका सौंसर ने प्रस्ताव भी पारित किया हैं. बावजूद इसके बीजेपी इस मुद्दे को छोड़ने को तैयार नहीं है.
वहीं शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन ने मोहगांव चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापना को लेकर चबूतरा और निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.बता दें कि 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है और यहां पर नगर पालिका प्रशासन, सौसर और शिवराय ग्रुप संगठन जयंती समारोह का आयोजन करने जा रहा हैं.आयोजन में मोहगांव चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा का पूजन और शोभायात्रा आदि कार्यक्रम होंगे.