छिन्दवाड़ा। तीन दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कमलनाथ मध्य प्रदेश की जरूरत हैं, इसलिए उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में नहीं जाना चाहिए.
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का इंटरव्यू. 15 महीने में किया था प्रदेश का कायाकल्प
मीडिया में चल रही कमलनाथ की राष्ट्रीय राजनीति में जाने की अटकलों को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि कमलनाथ मध्य प्रदेश की जरूरत हैं. मुख्यमंत्री रहते हुए 15 महीनों में उन्होंने जो काम किया है वह काम भाजपा सरकार 15 वर्षों में नहीं कर सकी थी. प्रदेश के विकास और कांग्रेस को कमलनाथ की जरूरत है.
संगठन के विस्तार की जरूरत, पार्टी होगी मजबूत
विक्रांत भूरिया ने कहा कि युवा कांग्रेस में पहले संगठन विस्तार की अनुमति नहीं होती थी, लेकिन वे प्रदेश के कई जिलों में घूमे हैं. जहां उन्हें लगता है कि संगठन को विस्तार करना कांग्रेस के लिए अब जरूरी हो गया है इसलिए उन्होंने दिल्ली से स्पेशल परमिशन लेकर अब संगठन विस्तार की रणनीति बनाई है. वे गांव-गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे, ताकि पार्टी मजबूत हो सके.
'प्रहलाद' की परीक्षा! कद बढ़ाने या पर कतरने की थी तैयारी, जानिए समर्थकों-विरोधियों की राय
'तानाशाह को हमेशा कुर्सी का बना रहता है डर'
सरकार द्वारा फोन टैपिंग की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति तानाशाह बन जाता है, तो उसे अपनी कुर्सी का डर रहता है. उसे अपने ऊपर भी भरोसा नहीं रहता, इसलिए ऐसे कदम उठाता है. नरेंद्र मोदी भी बिल्कुल वैसा ही कर रहे हैं. मंत्रियों से लेकर कार्यकर्ताओं तक के फोन टैपिंग करा रहे हैं. उन्हें लगता है कि कहीं कोई उनकी कुर्सी न हिला दे.