छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हमीदिया अस्पताल में कोरोना मरीजों की मौत के मामले में प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर शिवराज सरकार को घेरा है. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से लेकर प्रदेश के किसानों की हालत भी खराब है. शहडोल में लगातार बच्चों की मौत हुई और अब हमीदिया अस्पताल में बिजली गुल होने के चलते मरीजों की मौत हो गई. इससे यह पता चलता है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बदतर स्थिति में चली गई है.
अहम और अहंकार में डूबे नरेंद्र मोदी, इसलिए नहीं दिख रही किसानों की समस्याएं- दिग्विजय सिंह