4 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ - Kamal Nath will reach Chhindwara
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ मंगलवार को क्षेत्र के 4 दिवसीय दौरे पर आएंगे. इस दौरान अधिकारियों से मुलाकात कर कोरोना वायरस से संबंधित चर्चा करेंगे.
छिन्दवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाड़ा के विधायक कमलनाथ और जिले के सांसद नकुल नाथ 4 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आएंगे. उनका यह दौरा 9 जून को शुरू होगा. इस दौरान वह कोरोना वायरस के बचाव को लेकर किए जा रहे प्रयासों के संबंध में स्थानीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे.
जिला कांग्रेस कार्यालय ने बताया की कमलनाथ 9 जून को सुबह 11:30 बजे विशेष विमान से छिंदवाड़ा पहुंचेंगे, उनके साथ छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ भी होंगे. 10 जून को सांसद नकुल नाथ दोपहर 2 बजे अमरवाड़ा और दोपहर 4 बजे चौरई में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों एवं संक्रमण को रोकने की योजनाओं से संबंधित विषयों पर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करेंगे. वहीं कमलनाथ और नकुल नाथ 11 जून को छिंदवाड़ा में उपस्थित रहने के बाद 12 जून को दिल्ली जाएंगे.