छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते सांसद नकुलनाथ का 4 दिनों का दौरा रद्द कर दिया गया है. 14 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच 4 दिन के दौरे पर सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा आने वाले थे, लेकिन कोरोना संक्रमित होने की वजह से उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इस दौरान वे छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा कर 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम में भी शामिल होने वाले थे.
तीसरी बार हुए कोरोना पीड़ित :पिछले दौरे में सांसद नकुलनाथ ने कहा था कि उन्हें कोरोना से नहीं डर नहीं लगता. दरअसल, सांसद नकुलनाथ पहली और दूसरी लहर में भी कोरोना से नहीं बच पाए थे. तीसरी लहर की शुरुआत के दौरान वे छिंदवाड़ा के दौरे पर आए थे और पांढुर्ना में उन्होंने एक बयान दिया था. इस बयान को लेकर वह काफी चर्चा में भी रहे थे. उन्होंने कहा था कि उन्हें जनता से मिलना था. इसलिए वे तीसरी लहर के बीच में आ गए. उन्हें कोरोना से डर नहीं लगता. लेकिन एक बार वह फिर कोरोना का संक्रमण कमजोर रहने के बाद भी संक्रमित हो गए हैं.