मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ तीसरी बार कोरोना संक्रमित - नकुलनाथ का 4 दिनों का दौरा रद्द

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. कोरोना ने उन्हें तीसरी बार झटका दिया है. इसकी जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. नकुलनाथ ने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना भले ही कमजोर पड़ चुका है, लेकिन इससे सतर्क रहें. (Nakul Nath corona infected again) (Chhindwara MP Nakul Nath tour cancel)

Nakul Nath corona infected again
सांसद नकुलनाथ तीसरी बार कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 14, 2022, 1:33 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते सांसद नकुलनाथ का 4 दिनों का दौरा रद्द कर दिया गया है. 14 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच 4 दिन के दौरे पर सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा आने वाले थे, लेकिन कोरोना संक्रमित होने की वजह से उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इस दौरान वे छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा कर 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम में भी शामिल होने वाले थे.

तीसरी बार हुए कोरोना पीड़ित :पिछले दौरे में सांसद नकुलनाथ ने कहा था कि उन्हें कोरोना से नहीं डर नहीं लगता. दरअसल, सांसद नकुलनाथ पहली और दूसरी लहर में भी कोरोना से नहीं बच पाए थे. तीसरी लहर की शुरुआत के दौरान वे छिंदवाड़ा के दौरे पर आए थे और पांढुर्ना में उन्होंने एक बयान दिया था. इस बयान को लेकर वह काफी चर्चा में भी रहे थे. उन्होंने कहा था कि उन्हें जनता से मिलना था. इसलिए वे तीसरी लहर के बीच में आ गए. उन्हें कोरोना से डर नहीं लगता. लेकिन एक बार वह फिर कोरोना का संक्रमण कमजोर रहने के बाद भी संक्रमित हो गए हैं.

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट कर फंसे दिग्विजय, जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार, विवादों से हैं पुराना नाता

सभी लोग सतर्क रहें :मध्यप्रदेश से इकलौते कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने लोगों को संदेश दिया है कि मुझे पिछले 2 दिनों से Covid-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे. मैंने कोविड टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं आइसोलेशन में रहकर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी अपनी जांच अवश्य कराएं. कोरोना से संक्रमित होने के बाद नकुलनाथ ने लोगों से अपील की है कि भले ही कोरोना का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन सभी को सजग रहने की जरूरत है. (Nakul Nath corona infected again) (Chhindwara MP Nakul Nath tour cancel)

ABOUT THE AUTHOR

...view details