छिंदवाड़ा।जिले में फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर एसोसिएशन के लोगों ने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वन मंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में सागर के नौरादेही वन मंडल के वन परीक्षेत्र अधिकारी को स्थानीय विधायक द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित धमकाने के बारे में बताया गया है.
आरोपों के घेरे में विधायक, फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन - फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर एसोसिएशन छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा जिले में स्टेट फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री और वन मंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा है, जिसमें विधायक द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने और धमकाने को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है.
फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
यह ज्ञापन सागर में हुई घटना को लेकर सौंपा गया है, जहां स्टेट फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर एसोसिएशन के लोगों ने नौरादेही वन मंडल के वन क्षेत्र अधिकारी तिलक सिंह रायपुरिया को 10 जुलाई 2020 को मोबाइल पर धमकाने की बात कही गई थी. इसके अलावा विधायक द्वारा अपशब्द का उपयोग कर शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप भी लगाया गया है, जिसे लेकर वन मंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया है. इस ज्ञापन के तहत विधायक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है.