मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग के हत्याकांड मामले ने पकड़ा तूल, कब्र से निकाली गई लाश - bhopal

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा के पाठई गांव में हुए 17 साल की नाबालिग के हत्याकांड को लेकर गुरुवार को मृतक की कब्र खोदकर उसके अवशेष को जांच के लिए भोपाल लैब भेजा गया गया है. मृतक की मौत के कारणों का पता लगाने को लेकर लावाघोघरी टीआई, नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मृतक की कब्र खोदी गई.

forensic-investigation-of-a-deadbody-took-out-from-graveyard-in-chhindwara-will-be-done-in-bhopal-lab
कब्र से निकाली गई लाश के अवशेष को जांच के लिए भेजा गया भोपाल लैब

By

Published : Feb 6, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 8:58 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा के पाठई गांव में 17 साल की नाबालिग के हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नाबालिग के साथ हुए सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या को लेकर माता पिता सहित आदिवासी समाज में आक्रोश बना हुआ है. गुरुवार को मृतक बालिका का दोबारा पोस्टमार्टम कराने और मौत के कारणों का पता लगाने को लेकर टीआई, नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मृतक की कब्र खोदी .

कब्र से निकाली गई लाश के अवशेष को जांच के लिए भेजा गया भोपाल लैब


कब्र से मृतक के जो सड़े गले अवशेष मिले हैं, उसे एक बॉक्स में रखकर भोपाल लैब भेजा जायेगा. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम और अन्य जांच की जाएं, जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा. वहीं पूरे मामले में लावाघोघरी टीआई कौशल सूर्या का कहना है कि 18 जनवरी की रात को मृतक घर से लापता हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मृतका के परिजन ने दर्ज नहीं करवाई थी. वहीं जब लाश जंगल में मिली तो वह काफी सड़ गई थी.


हालांकि इस मामले में दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं कॉल डिटेल सहित अन्य जानकारी जुटाई जा रही हैं. इसी प्रकार मामले में अभी तक दुष्कर्म की कोई पुष्टि नहीं हुई है. अब भोपाल की जांच के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी.


सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर नरेश गोन्नाडे का कहना हैं कि मृतका का शरीर सड़ जाने के चलते पोस्टमार्टम के जरिए भी उसकी मौत की पुष्टि करना संभव नहीं था. वहीं मृतका के परिजनों की मांग के चलते कब्र को दोबारा खोद कर लाश के सड़े गले अवशेष को भोपाल भेजा जा रहा है, वहीं पोस्टमार्टम कर मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

Last Updated : Feb 6, 2020, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details