छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा के पाठई गांव में 17 साल की नाबालिग के हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नाबालिग के साथ हुए सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या को लेकर माता पिता सहित आदिवासी समाज में आक्रोश बना हुआ है. गुरुवार को मृतक बालिका का दोबारा पोस्टमार्टम कराने और मौत के कारणों का पता लगाने को लेकर टीआई, नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मृतक की कब्र खोदी .
कब्र से मृतक के जो सड़े गले अवशेष मिले हैं, उसे एक बॉक्स में रखकर भोपाल लैब भेजा जायेगा. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम और अन्य जांच की जाएं, जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा. वहीं पूरे मामले में लावाघोघरी टीआई कौशल सूर्या का कहना है कि 18 जनवरी की रात को मृतक घर से लापता हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मृतका के परिजन ने दर्ज नहीं करवाई थी. वहीं जब लाश जंगल में मिली तो वह काफी सड़ गई थी.