मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वोट के लिए फुटबॉल मैच का आयोजन, सेल्फी प्वॉइंट रहा आकर्षण का केंद्र - लोकसभा चुनाव 2019

छिंदवाड़ा में स्वीप गतिविधियों के तहत फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जहां लोगों से वोट देने की अपील की गई. कार्यक्रम में सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र रहा.

फुटबॉल मैच के जरिए लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

By

Published : Apr 16, 2019, 10:34 AM IST

छिंदवाड़ा। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.

फुटबॉल मैच के जरिए लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

छिंदवाड़ा में 29 अप्रैल को लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव होने वाला है. इसलिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. इसी के तहत प्रशासन ने फुटबॉल मैच का आयोजन किया, जिसमें शहर की कई लड़कियों ने भी भाग लिया. लोगों को आकर्षित करने के लिए सेल्फी पाइंट भी बनाया गया था.

उपचुनाव विधानसभा 126 के लिए आई ऑब्जर्वर भाग्यश्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में बहुत कम जिले ऐसे हैं, जहां इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. बता दें कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोट गिरी, फैशन शो, रंगोली प्रतियोगिता, फुटबॉल मैच जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details