मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनाज व्यापारी मंडल जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा खाना, सोशल डिस्टेंस का रखा जा रहा ध्यान

पूरे देश में लॉकडाउन के बाद छिंदवाड़ा व्यापारी मंडल और प्रशासन ने गरीब लोगों के लिए खाने का पार्सल घर तक पहुंचाने की मुहिम चलाई है. समाज सेवक सोशल डिस्टेंस के साथ सैनिटाइजिंग का भी ध्यान रख रहा है.

Social workers are bringing food to the needy
समाजसेवी जरुरतमंदों तक पहुंचा रहे खाना

By

Published : Mar 29, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Mar 29, 2020, 12:35 PM IST

छिंदवाड़ा। लॉकडाउन होने के बाद से गरीब परिवारों को भोजन मुहैया कराने के लिए समाज सेवी संगठन और प्रशासन की संयुक्त मुहिम चलाई जा रही है. रोज कमाने वाले लोगों के खाने-पीने का संकट पैदा हो गया है, लेकिन नगर निगम की दीनदयाल रसोई में छिंदवाड़ा व्यापारी मंडल के वालंटियर लगभग 4 से 5 हजार भोजन के पार्सल लोगों के घर तक पहुंचा रहे हैं.

समाजसेवी जरुरतमंदों तक पहुंचा रहे खाना

दरअसल लॉकडाउन के चलते रोज कमाकर घर चलाने वाले मजदूरों और पलायन कर रहे लोगों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया है. वहीं छिंदवाड़ा में समाजसेवी संगठन और प्रशासन की संयुक्त मुहिम के द्वारा इन गरीब लोगों के लिए दो समय भोजन की व्यवस्था करने की मुहिम चलाई जा रही है.

समाज सेवी संगठन रोज लगभग 5 हजार पैकेट बनाकर बांट रहे हैं. अनाज व्यापारी मंडल हर रोज जरुरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रहा है. समाज सेवक सोशल डिस्टेंस के साथ सैनिटाइजिंग का भी ध्यान रख रहा है.

Last Updated : Mar 29, 2020, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details