छिंदवाड़ा। लॉकडाउन होने के बाद से गरीब परिवारों को भोजन मुहैया कराने के लिए समाज सेवी संगठन और प्रशासन की संयुक्त मुहिम चलाई जा रही है. रोज कमाने वाले लोगों के खाने-पीने का संकट पैदा हो गया है, लेकिन नगर निगम की दीनदयाल रसोई में छिंदवाड़ा व्यापारी मंडल के वालंटियर लगभग 4 से 5 हजार भोजन के पार्सल लोगों के घर तक पहुंचा रहे हैं.
अनाज व्यापारी मंडल जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा खाना, सोशल डिस्टेंस का रखा जा रहा ध्यान - Lock down
पूरे देश में लॉकडाउन के बाद छिंदवाड़ा व्यापारी मंडल और प्रशासन ने गरीब लोगों के लिए खाने का पार्सल घर तक पहुंचाने की मुहिम चलाई है. समाज सेवक सोशल डिस्टेंस के साथ सैनिटाइजिंग का भी ध्यान रख रहा है.
दरअसल लॉकडाउन के चलते रोज कमाकर घर चलाने वाले मजदूरों और पलायन कर रहे लोगों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया है. वहीं छिंदवाड़ा में समाजसेवी संगठन और प्रशासन की संयुक्त मुहिम के द्वारा इन गरीब लोगों के लिए दो समय भोजन की व्यवस्था करने की मुहिम चलाई जा रही है.
समाज सेवी संगठन रोज लगभग 5 हजार पैकेट बनाकर बांट रहे हैं. अनाज व्यापारी मंडल हर रोज जरुरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रहा है. समाज सेवक सोशल डिस्टेंस के साथ सैनिटाइजिंग का भी ध्यान रख रहा है.