मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोदाम में खराब हुए तीन करोड़ 26 लाख मक्का पर बोले खाद्य मंत्री शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

7 अगस्त के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न महोत्सव को लेकर सतना पहुंचे खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा की. मंत्री ने छिंदवाड़ा जिले में गोदामों में रखा करीब 3 करोड़ 26 लाख का मक्का खराब होने के सवाल पर कहा कि अभी शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

Food Minister Bisahu Lal Singh
खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह

By

Published : Jul 31, 2021, 10:12 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 10:27 AM IST

छिंदवाड़ा(Chhindwara)। प्रदेश शासन के खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह आज सतना पहुंचे. जहां वे आने वाले 7 अगस्त के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण महोत्सव के संबंध में जिला कलेक्टर की उपस्थिति में अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में गोदामों में रखा करीब 3 करोड़ 26 लाख का मक्का खराब होने पर कहा कि अभी तक इसकी शिकायत विभाग में प्राप्त नहीं हुई है.शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सतना जिले के दौरे पर है मंत्री बिसाहू लाल सिंह

सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह सतना के दौरे पर पहुंचे है. जहां उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में 7 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण महोत्सव के संबंध में जिले के अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा की. इसके अलावा होटल संगठन की बैठक ली. बैठक में मंत्री ने मीडिया से चर्चा की.

खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह

छिंदवाड़ा जिले में गोदाम में रखा करीब तीन करोड़ 26 लाख का मक्का खराब होने पर की कार्रवाई की बात

इस मामले पर खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में कल तक कोई भी जानकारी विभाग को नहीं लगी है. अगर विभाग को जानकारी मिलेगी तो उसकी जांच कराएंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रैंगाव उपचुनाव के प्रभारी बनाए गए हैं मंत्री बिसाहू लाल सिंह
इस मामले पर मंत्री ने कहा कि आज तो पहली बार सतना आया हूं. और उसके बाद जब दूसरी बार आएंगे तो रैंगाव के लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्या का निराकरण करने का प्रयास करेंगे.

गोदामों में सड़ गया गरीबों का निवाला, 3 करोड़ 26 लाख कीमत के मक्के में लगे कीड़े


7 अगस्त को होने वाले अन्य उत्सव को लेकर तैयारियों का लिया जायजा

इस मामले पर मंत्री ने बताया कि अभी हमने तय किया है कि आपके यहां जो भी 817 दुकानें है. राशन वितरण की प्रत्येक दुकानों में सौ सौ लोगों को जो गरीबी रेखा से नीचे पात्र हितग्राही है उनको हम राशन बाटेंगे. और विधिवत बैग में भरकर राशन दिया जाएगा. यह अन्य उत्सव योजना है जिसमें एक आने वाले हितग्राहियों को कार्ड छपवा कर या फिर हल्दी चावल देकर बुलाया जाएगा.

क्या था मामला

2016-17 में गरीबों को पीडीएस (PDS) के तहत बांटने के लिए खरीदा गया 3 करोड़ 26 लाख कीमत का मक्का नागरिक आपूर्ति निगम की लापरवाही के कारण खराब हो गया.करीब 1628 टन मक्के में कीड़े लग चुके हैं. वेयर हाउस कारपोरेशन के मैनेजर का आरोप है नागरिक आपूर्ति निगम को वो 13 बार खत लिख चुके हैं लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण स्टोरेज में रखा मक्का पूरा तरह से सड़ गया.

Last Updated : Jul 31, 2021, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details