छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश में सबसे पहले छिंदवाड़ा जिला जेल में वैक्सीनेशन का काम किया गया. जेल अधीक्षक ने बताया कि 18 साल से ऊपर के 564 कैदियों को वैक्सीन लगायी गई है. वहीं टीकाकरण को लेकर कैदियों में उत्साह दिखा. इसके अलावा एक्सीलेंट स्कूल में दिव्यांग लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया.
सबसे पहले छिंदवाड़ा जेल में हुआ वैक्सीनेशन
जेल अधीक्षक ने बताया कि मध्य प्रदेश में सबसे पहले छिंदवाड़ा जिला जेल में कैदियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. यहां 18 वर्ष से अधिक 564 कैदियों को कोविड वैक्सीन लगायी गई. इसके पहले भी 45+ कैदियों का वैक्सीनेशन किया गया था. हालांकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1 जून से सभी जिलों की जेलों में कैदियों में वैक्सीनेशन को लेकर आदेश दिए गए हैं.