मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में सबसे पहले छिंदवाड़ा जिला जेल में हुआ वैक्सीनेशन, 564 कैदियों को लगी वैक्सीन - छिंदवाड़ा जेल अधीक्षक

मध्य प्रदेश में सबसे पहले छिंदवाड़ा जिला जेल में वैक्सीनेशन का काम किया गया. जेल अधीक्षक ने बताया कि 18 साल से ऊपर के 564 कैदियों को वैक्सीन लगायी गई है. वहीं टीकाकरण को लेकर कैदियों में उत्साह दिखा.

vaccination in chhindwara jail
छिंदवाड़ा जेल में वैक्सीनेशन

By

Published : May 27, 2021, 7:20 PM IST

छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश में सबसे पहले छिंदवाड़ा जिला जेल में वैक्सीनेशन का काम किया गया. जेल अधीक्षक ने बताया कि 18 साल से ऊपर के 564 कैदियों को वैक्सीन लगायी गई है. वहीं टीकाकरण को लेकर कैदियों में उत्साह दिखा. इसके अलावा एक्सीलेंट स्कूल में दिव्यांग लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया.

564 कैदियों को वैक्सीन लगायी गई है.

सबसे पहले छिंदवाड़ा जेल में हुआ वैक्सीनेशन
जेल अधीक्षक ने बताया कि मध्य प्रदेश में सबसे पहले छिंदवाड़ा जिला जेल में कैदियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. यहां 18 वर्ष से अधिक 564 कैदियों को कोविड वैक्सीन लगायी गई. इसके पहले भी 45+ कैदियों का वैक्सीनेशन किया गया था. हालांकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1 जून से सभी जिलों की जेलों में कैदियों में वैक्सीनेशन को लेकर आदेश दिए गए हैं.

कोरोना संक्रमण को लेकर छिंदवाड़ा जेल प्रशासन सतर्क, कर रहा सुरक्षात्मक उपाय

एक्सीडेंट स्कूल में दिव्यांग लोगों का हुआ टीकाकरण
एक्सीलेंट स्कूल में भी दिव्यांगों के लिए कैंप लगाया गया. कैंप में लगभग डेढ़ सौ दिव्यांगों ने वैक्सीनेशन कैंप में आकर वैक्सीन लगवायी. हालांकि एक्सीलेंट स्कूल में अव्यवस्था का आलम दिखा, जहां लोगों के झुंड लगे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details