मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के घर कमलकुंज की पार्किंग तक पहुंची आग, समय रहते पाया काबू - पराली जलाने से फैली आग

कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के शिकारपुर कमल कुंज की पार्किंग में आग लग गई. जिसके बाद दमकल की गाड़ी और पुलिस को सूचित किया गया और आग पर काबू पाया गया.

Fire brigade
फायरबिग्रेड

By

Published : May 12, 2021, 1:13 PM IST

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के शिकारपुर कमल कुंज की पार्किंग में आग लग गई. जिसके बाद दमकल की गाड़ी और पुलिस को सूचित किया गया और आग पर काबू पाया गया. बगल के किसान ने पराली में आग लगाई थी. आग हवा के साथ कमल कुंज की पार्किंग तक पहुंची, वक्त रहते नियंत्रण पाया गया.

आग

कमल कुंज की पार्किंग में लगी आग

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर कमल कुंज की पार्किंग तक आग पहुंच गई. वहीं लोगों ने जैसे ही आग लगता देखा तो फौरन उन्होंने पुलिस को फोन कर इतना किया और फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई है. जब तक आग हवा के रुख के साथ कमल कुंज की पार्किंग में लगी सुखी घास तक जल उठे.

शिकारपुर की पार्किंग तक पहुंची आग

काबू में आ रहा कोरोना! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा, 15% से नीचे आई संक्रमण की दर

पराली जलाने से फैली आग

कमल कुंज में गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर ने बताया कि वह साहब की गाड़ी चलाते हैं. कमल कुंज शिकारपुर की पार्किंग में आग लग गई. जिसकी सूचना पुलिस और दमकल की टीम को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने का कारण उन्होंने बताया कि बगल के खेत में पराली जलाने वाले किसान ने खेत में आग लगाई होगी और हवा के रुख के कारण आग लगते लगते पार्किंग स्थल तक पहुंच गई लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details