छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के शिकारपुर कमल कुंज की पार्किंग में आग लग गई. जिसके बाद दमकल की गाड़ी और पुलिस को सूचित किया गया और आग पर काबू पाया गया. बगल के किसान ने पराली में आग लगाई थी. आग हवा के साथ कमल कुंज की पार्किंग तक पहुंची, वक्त रहते नियंत्रण पाया गया.
कमल कुंज की पार्किंग में लगी आग
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर कमल कुंज की पार्किंग तक आग पहुंच गई. वहीं लोगों ने जैसे ही आग लगता देखा तो फौरन उन्होंने पुलिस को फोन कर इतना किया और फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई है. जब तक आग हवा के रुख के साथ कमल कुंज की पार्किंग में लगी सुखी घास तक जल उठे.