मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन से टकराए ट्रक में लगी आग, ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत - हाईटेंशन लाइन से टकराए ट्रक में लगी आग

छिंदवाड़ा जिले के तामिया में सड़क से गुजर रहा ट्रक हादसे का शिकार हो गया. दरअसल, सड़क के ऊपर हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. ट्रक का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन लाइन से टच हो गया. इससे ट्रक में आग लग गई. हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. (Fire in truck colliding with high tension line) (Painful death of driver on the spot)

Fire in truck colliding with high tension line
हाईटेंशन लाइन से टकराए ट्रक में लगी आग

By

Published : May 6, 2022, 4:23 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में कई जगहों पर रोड के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही हैं. ये लाइन अक्सर हादसे का कारण बनती हैं. कई बार इस बारे में मांग उठ चुकी है कि हाईटेंशन लाइन को रोड के ऊपर से हटाया जाना चाहिए लेकिन अब तक इस बारे में गंभीरता से विचार नहीं किया गया. ऐसा ही हादसा छिंदवाड़ा जिले में फिर हो गया.

छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार कार का कहर, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वीडियो वायरल

ट्रक में आग लगी, ग्रामीणों ने बुझाई :तामिया के पास जेसीबी लेकर जा रहा एक ट्रक हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और उसमें आग लग गई. इस घटना के बाद ट्रक का चालक बुरी तरह झुलस गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. गांव वालों ने ट्रक में लगी आग को बुझा दिया. मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर जांच में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details