छिंदवाड़ा। जिले में यूरिया की कमी को लेकर किसान आए दिन प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं जिले में यूरिया की कालाबाजारी को लेकर दो अलग-अलग जगह से मामले सामने आए हैं. मामले में आरोपियों पर FIR दर्ज की गई और अवैध रूप से संग्रहित की गई यूरिया को जब्त किया गया है. अन्नदाता अपने खेतों में बुवाई के बाद यूरिया की तलाश में दर-दर भटक रहा है, जिससे वह अपनी फसल को अच्छा कर सके. वहीं उपसंचालक का कहना है कि यूरिया की कमी नहीं है, किसान चिंता ना करें. कृषि उप-संचालक जे.आर. हेड़ाऊ ने बताया कि यूरिया के अवैध भंडारण और विक्रय के दो मामले सामने आए हैं.
यूरिया के अवैध व्यापार को लेकर प्रशासन सख्त, पुलिस ने दो लोगों पर दर्ज की FIR - खाद विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज
जिले में यूरिया के अवैध व्यापार का मामला सामने आया है, जहां ट्रक भरकर यूरिया को अवैध रूप से बेचा जा रहा था. दूसरे मामले में एक खाद विक्रेता के पास से भारी तादात में यूरिया बरामद हुआ है, जो ब्लैक में यूरिया बेचा करता था.
पहला मामला हर्रई के बटकाखापा का है, जहां पर एक ट्रक यूरिया भरकर आया था. ट्रक भरके आए यूरिया का अवैध रूप से वितरण किया जा रहा था. शिकायत मिलने पर अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक से लगभग 115 बोरी यूरिया जब्त किया गया है. यूरिया को बटकाखापा थाने में रखा गया और FIR दर्ज की गई. पुलिस अवैध रुप से यूरिया को बेचने पर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
दूसरे मामले में नवेगांव में खाद विक्रेताओं के खिलाफ कालाबाजारी की शिकायत मिली थी, जिस पर दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की गई. आरोपियों के पास से 1400 बोरी यूरिया बरामद हुआ है. यह यूरिया कहां से आया है विक्रेता नहीं बता पाए हैं. आरोपी यूरिया का अवैध स्टॉक कर उसे ज्यादा दाम पर बेचते थे. फिलहाल पुलिस ने यूरिया जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.