छिंदवाड़ा। किसानों की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता कल चौरई में एसडीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान एक कांग्रेस नेता ने एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोत दी. इस मामले में कांग्रेस नेता बंटी पटेल और पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी के साथ 20 से अधिक लोगों पर चौरई थाने में एसडीएम को जान से मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज हुआ है. वहीं कलेक्टर ने कांग्रेस नेता बंटी पटेल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत लगाने की सिफारिश गृह मंत्रालय को भेज दी है.
SDM के मुंह पर कालिख पोतने का मामला, कांग्रेस नेता बंटी पर लग सकती है रासुका - attempt to murder
छिंदवाड़ा के चौरई में एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कांग्रेस नेता ने कल कालिख पोत दी थी. जिसके बाद इस मामले में करीब 22 लोगों के खिलाफ एसडीएम को जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़े-पदयात्रा समापन पर कांग्रेस नेता ने SDM के मुंह पर पोती कालिख, मचा बवाल
दरअसल, छिंदवाड़ा जिले में अतिवृष्टि के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है. मक्का सहित कई फसलों को नुकसान पहुंचा है. इसी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौरई एसडीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली. जहां कांग्रेस के युवा नेता बंटी पटेल ने आव देखा ना ताव और एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोत दी. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गयी. मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर और भी आरोपियों की तलाश की जा रही है.