मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SDM के मुंह पर कालिख पोतने का मामला, कांग्रेस नेता बंटी पर लग सकती है रासुका

छिंदवाड़ा के चौरई में एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कांग्रेस नेता ने कल कालिख पोत दी थी. जिसके बाद इस मामले में करीब 22 लोगों के खिलाफ एसडीएम को जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

fir-against-more-than-20-congress-leaders-for-insulting-sdm-in-chhindwara
SDM के मुंह पर पोती कालिख

By

Published : Sep 19, 2020, 10:18 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 1:18 PM IST

छिंदवाड़ा। किसानों की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता कल चौरई में एसडीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान एक कांग्रेस नेता ने एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोत दी. इस मामले में कांग्रेस नेता बंटी पटेल और पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी के साथ 20 से अधिक लोगों पर चौरई थाने में एसडीएम को जान से मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज हुआ है. वहीं कलेक्टर ने कांग्रेस नेता बंटी पटेल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत लगाने की सिफारिश गृह मंत्रालय को भेज दी है.

SDM के मुंह पर पोती कालिख

ये भी पढ़े-पदयात्रा समापन पर कांग्रेस नेता ने SDM के मुंह पर पोती कालिख, मचा बवाल

दरअसल, छिंदवाड़ा जिले में अतिवृष्टि के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है. मक्का सहित कई फसलों को नुकसान पहुंचा है. इसी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौरई एसडीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली. जहां कांग्रेस के युवा नेता बंटी पटेल ने आव देखा ना ताव और एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोत दी. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गयी. मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर और भी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details