मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुलासाः पिता-पुत्र ने बेटी को उतारा मौत के घाट, 6 साल तक पुलिस को किया गुमराह - Jobnala Village Chhindwara

छिंदवाड़ा के जोबनाला गांव में एक नाबालिग के अपहरण की गुत्थी सुलझ गई है. केस को सुलझाने में पुलिस को 6 साल लग गए. नाबालिग को उसके पिता और भाई ने ही मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Father son killed girl in Jobnala Village Chhindwara
पिता-पुत्र ने बेटी को उतारा मौत के घाट

By

Published : Jan 25, 2021, 11:03 PM IST

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के जोबनाला गांव में एक 14 वर्षीय नाबालिक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी कोई और नहीं बच्ची के पिता और भाई हैं.

एएसपी संजीव उइके ने बताया जून 2014 में जोबनाला निवासी पिता-पुत्र ने सिंगोड़ी चौकी में आकर गांव के एक लड़के पर संदेह व्यक्त करते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस अपहरणकर्ता व अज्ञात आरोपियों की निरंतर तलाश और पतासाजी कर रही थी.

आरोपियों ने बताया कि उन्हें संदेह था कि लड़की का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था. जिससे आवेश में आकर उन्होंने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद दोनों ने पेड़ के पास गड्ढा खोदा और उसमें शव को दफना दिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कंकाल बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details