छिंदवाड़ा। वक्त के साथ क्या कुछ नहीं बदल रहा है, रिश्ते-नाते और उनके मायने भी बदलते जा रहे हैं, खासकर तकनीकी युग में सबकुछ जैसे बनावटी होता जा रहा है, युवा पीढ़ी का ज्यादातर समय मोबाइल और इंटरनेट पर ही बर्बाद हो रहा है. मोबाइल-इंटरनेट नहीं होने पर युवा अवसाद के शिकार भी हो रहे हैं. छिंदवाड़ा की ऐसी ही एक नाबालिग लड़की अपने पिता से मोबाइल दिलाने की जिद की, पिता ने इस बात को लेकर नाबालिग बेटी को फटकार लगा दी, बस इतनी सी बात बेटी को इस कदर नागवार गुजरी कि वह घर छोड़कर ही चली गई.
मुझे मेरे पति से बचाओ! पैसों के लिए पति ने पत्नी को बेचा, अब नाबालिग साली पर है गंदी नजर
वर्धा पुलिस ने किया परिजनों के हवाले
सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि 16 साल की एक नाबालिग लड़की पिता से मोबाइल की डिमांड की थी, पिता ने मोबाइल दिलाने से इनकार कर दिया, इसी बात से नाराज नाबालिक अचानक घर से (father scolds for mobile then minor girl left home) गायब हो गई, बुधवार को परिजनों ने इस मामले की शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई थी, पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की और महाराष्ट्र के वर्धा जिले से नाबालिग को खोज निकाला.