मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अन्नदाताओं को नहीं थी कि भारत बंद की जानकारी, मंडी में सब्जी नहीं बिकने पर हुई परेशानी - Wholesale vegetable market chhindwara

छिंदवाड़ा में भारत बंद की जानकारी नहीं होने पर किसान 8 दिसंबर को किसान थोक सब्जी मंडी में उपनी उपज लेकर पहुंचे. हालांकि इस दौरान हमाल संगठन ने दुकानें बंद करने की अपील की. वहीं सब्जी नहीं बिकने के कारण किसानों को परेशानियां का सामना करना पड़ा.

not aware of the bharat bandh
नहीं थी कि भारत बंद की जानकारी

By

Published : Dec 12, 2020, 4:40 PM IST

छिंदवाड़ा।जब देशभर में किसानों के आह्वन पर लोग भारत बंद का समर्थन कर रहे थे, तब भी छिंदवाड़ा में कुछ किसान थोक सब्जी मंडी में उपनी उपज लेकर आ रहे थे. जब उनसे पूछा गया तो जवाब में सुनने को मिला की उन्हें इस बारे में मालूम ही नहीं था. वहीं जिले भर मे इस दौरान हमाल संगठन किसानों और व्यापारियों से दुकान बंद करने की अपील करता नजर आया.

नहीं थी कि भारत बंद की जानकारी

किसानों को नहीं थी जानकारी

थोक सब्जी मंडी में किसान अपनी उपज लेकर पहुंच रहे थे. वहां की दुकानें भी खुली हुई नजर आई. जब किसानों से भारत बंद के बारे में कहा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि किसान कानूनों को लेकर भारत बंद का आह्वान किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि उनको इन कानूनों के बारे में भी जानकारी नहीं है.

नहीं थी कि भारत बंद की जानकारी

हमालों ने किया भारत बंद का समर्थन

थोक सब्जी मंडी में हमाल संगठन किसान आंदोलन के समर्थन में उतरा. संगठन के सदस्य गेट पर जमा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. साथ ही कुछ सदस्य दुकानों में घूम कर दुकानदारों को दुकानें बंद करने की अपील करते नजर आए.

हमालों ने भारत बंद का किया समर्थन

पढ़ें-भारत बंद के दौरान एक दुकान में तोड़फोड़, 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

थोक सब्जी मंडी में खुली रही दुकानें

थोक सब्जी मंडी व्यापारियों ने कृषि कानून के समर्थन में भारत बंद का समर्थन नहीं करते हुए, अपनी दुकानें खोले नजर आए. हालांकि मंडी सब्जी नहीं बिकने के कारण किसानों को परेशानियां का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details